Sunday, 20 December 2009
इंतज़ार
जब तुम मेरी ज़िन्दगी में आये , नादाँ नासमझ अनजान थी,
इंतज़ार था सच्चे साथी का, उससे मिलने को बेकरार थी....
हंसती-गाती , खेलती-खिलखिलाती
हर किसी को अपना यार मानती
सपने सरे चूर हो गए
झूटे को सच्चा प्यार प्यार मान ली
तुमने तब भी मेरा साथ दिया जब खुद से अनजान थी,
इंतज़ार था सच्चे साथी का , उससे मिलने को बेक़रार थी....
कांच के टुकड़े को हीरा समझा
दिल का टूटना - तकदीर
खुद को कोसा, किसी से न कहा
ये तो थी मेरे ही हांथों की लकीर
तुमने तब भी सहारा दिया जब खुद से नाराज़ थी,
इंतज़ार था सच्चे साथी का, उससे मिलने को बेक़रार थी....
दिखावे की दुनिया में जीते जीते
तुम्हारी कदर न कर पाई
अंशु तुम्हारे मेरे गम में बहे
क्यों मैं यह समझ न पाई
तुमको खो कर मैंने जाना ,नादान नासमझ मैं कितनी अनजान थी,
जिसका सदियों से था इंतज़ार , मैं तो हमेशा ही उसके साथ थी ....
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment